खूंटी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को युवा कांग्रेस की टीम ने जिलाध्यक्ष अरूण संगा के नेतृत्व में सदर अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल सात यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. जिलाध्यक्ष अरुण संगा ने कहा कि अत्यधिक बारिश के बावजूद कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए पहुंचे. उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांतों पर चलने की अपील की. उन्होंने जिले में युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके में जिला उपाध्यक्ष बहा मुंडा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतुराज, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल धान, युवा कांग्रेसी उस्मान, नीलेश, मार्टिन और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है