खूंटी. कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ में रविवार को युवाओं ने श्रमदान कर साफ-सफाई की. सरना जागृति विकास मंच के हरेंद्र लोहरा ने बताया कि लगभग 800 मीटर लंबी नाली में कचरा, गंदा पानी और मिट्टी भर जाने के कारण बरसात का पानी का बहाव सड़कों पर हो रहा है. कई जगहों पर जल जमा भी हो जा रहा है. जिससे कीड़े और मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरना जागृति विकास मंच, जरियागढ़ के संरक्षक, भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात नोका होरो और अन्य ने युवाओं के साथ मिल कर प्रभावित क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से पूरे क्षेत्र में साफ सफाई व कीटनाशक का छिड़काव करने की मांग की है. मौके पर राज आइंद, राम दयाल, रंजीत, गणेश, आशीष, पंकज, अनूप, पवन, विलसन, दीपक, विवेक, अनमोल, मुस्कान, नारायण सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है