लातेहार ़ लातेहार जिला के नगर पंचायत क्षेत्र की शहरी जमीनों के सरकारी दर में एक अगस्त 2025 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि निबंधन विभाग के निर्देशानुसार की गयी है. जिसके तहत प्रत्येक दो वर्षों के अंतराल पर सरकारी दरों की पुनरीक्षण और आवश्यक वृद्धि की जाती है. पूर्व में वर्ष 2023 में भी शहरी क्षेत्रों की भूमि की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी. इस वर्ष पुनः समीक्षा के उपरांत शहरी भूखंडों की बढ़ती मांग एवं बाजार दरों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिन शहरी मौजा क्षेत्रों में सरकारी मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. इनमें अम्वाटीकर, बाजकुम, बानपुर, धर्मपुर, डुडंगी खुर्द, डुरूआ, करकट, लातेहार, माको, रेहड़ा, तापाखास, बरवाडीह व चंदवा शामिल है. यह संशोधित सरकारी दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी और आगामी निबंधन, खरीद-बिक्री एवं अन्य संपत्ति से संबंधित कार्य इन्हीं दरों के आधार पर संपादित किये जायेंगे. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों, खरीदारों-बेचने वालों, रियल एस्टेट एजेंटों एवं संबंधित सभी पक्षों से अपील की है कि वे इस नई दर का अनुपालन सुनिश्चित करें एवं किसी भी जानकारी के लिए संबंधित निबंधन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है