लातेहार ़ चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है. इसी क्रम में लातेहार रेलवे स्टेशन पर संतरागाछी अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का नियमित ठहराव सुनिश्चित हो गया है. इस ट्रेन के ठहराव की काफी समय से स्थानीय जनता मांग कर रही थी. जिसे सांसद ने गंभीरता से लेते हुए रेलवे मंत्रालय के समक्ष इस मामले को कई बार उठाया और अंततः मंजूरी दिलवाई. मंगलवार सुबह 3:30 बजे लातेहार रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर स्टेशन परिसर में स्थानीय यात्रियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में उत्सव जैसा माहौल देखा गया. वहीं, बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा आनंद बिहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया है. जिसे लेकर सांसद ने रेलवे मंत्रालय से पूर्व में लगातार संवाद किया था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से अजमेर शरीफ, पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में अत्यंत सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनता की समस्याओ के समाधान के प्रति काफी गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में लोगों के सभी बुनियादी समस्याओं ेा समाधान किया जा रहा है. स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए सांसद कालीचरण सिंह और जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष महताब आलम, कोषाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है