चंदवा़ स्थानीय प्लस टू हाइ स्कूल स्टेडियम परिसर में फुटबॉल डे बोर्डिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को शोक सभा आयोजित की. खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. फुटबॉल कोच सुमित उरांव ने कहा कि गुरुजी का हम सबों के बीच से ऐसे जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद किया. उनकी विचारधारा, संघर्ष, जनहित के मुद्दे, उनकी प्रतिबद्धता हम सब के लिए प्रेरणा बनी रहेगी. इधर, स्थानीय पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में राजद प्रखंड कमेटी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड अध्यक्ष रशीद खान समेत अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया. मौके पर प्रखंड महासचिव तपवन यादव, नासरीन बानो, इसरत बेगम, शोभा देवी, विजय कुमार, ललन राम, मो हारून रशीद समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. नकटी नाला नहर का छलका बहा, आवागमन बाधित
महुआडांड़. प्रखंड के अमवाटोली पंचायत के नकटी नाला नहर के बगल के रास्ते में छलका टूट कर बहा गया़ जिसके कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. लोग दूसरे रास्ते से घूम कर अपने घर पहुंच रहें हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आधा छलका बह गया था इस वर्ष बचा हुआ भी बह गया. पिछले साल किसी तरह मरम्मत कर चार पहिया वाहनों का आवागमन बस्ती तक होता था. लेकिन अब वह भी बह गया जिसके कारण बस्ती तक चार पहिया वाहनो का आवागमन बंद हो गया है. इस बार छलका दोनों तरफ से बह गया. जिसके कारण साइकिल और मोटरसाइकिल भी पार करने में लोगों को डर लग रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इसे बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है