23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान के 112 आम के पौधों को किया बर्बाद

बिरहोर पतरा में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने किसान शंकर उरांव की करीब एक एकड़ भूमि पर लगे 112 आम के पौधों को काटकर नष्ट कर दिया.

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी गांव के लोदमदाग टोला स्थित पैसराही बिरहोर पतरा में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने किसान शंकर उरांव की करीब एक एकड़ भूमि पर लगे 112 आम के पौधों को काटकर नष्ट कर दिया. इस घटना से किसान को करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित के अनुसार गुरुवार की शाम वह बागवानी का कार्य कर घर लौटे थे. शुक्रवार की सुबह बगान पहुंचे, तो देखा कि सभी पौधे-तोड़े व काट दिये गये हैं. ज्ञात हो कि शंकर उरांव को दो वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना का लाभ मिला था. इसके तहत उसकी जमीन पर 112 उन्नत किस्त के आम के पौधे लगाये गये थे. पीड़ित ने रोजगार सेवक, प्रखंड प्रशासन व थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में मनरेगा के बीपीओ केतन गुप्ता ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मुखिया सरिता देवी ने भी घटना की कड़ी निंदा की. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel