लातेहार. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने एए-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं शिकायतों के निबटारे का आश्वासन दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 13 आवेदन आये. इनमें मुख्य रूप से वन पट्टा, कूप का बकाया राशि, डीप बोरिंग, सोलर सिस्टम, अनुकंपा व जमीन विवाद से संबंधित थे. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है