23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्सयूवी से 20 गैलन स्प्रिट बरामद, चालक भागा

एक्सयूवी से 20 गैलन स्प्रिट बरामद, चालक भागा

चंदवा़ पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा पुलिस ने एक एक्सयूवी कार (डब्लूबी52एस-2898) से 20 गैलन स्प्रिट बरामद करने में सफलता पायी है. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि एक एक्सयूवी कार में स्प्रिट लोड कर रांची से लातेहार की ओर ले जाया जा रहा है. इसका उपयोग शराब बनाने में किया जाता है. सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया. सघन वाहन जांच अभियान चलाकर सरोज नगर स्थित मिशन स्कूल के समीप से उक्त वाहन को पकड़ा गया. इसके चालक व अन्य लोग भागने में सफल रहे. जांच के दौरान इसमें लोड 20 गैलन में स्प्रिट बरामद किया गया. इसका वजन करीब छह सौ किग्रा था. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 171/25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापमारी अभियान जारी है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावे पुनि रणधीर कुमार सिंह, पुअनि ललन कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. नव नियुक्त पीजीटी व प्रयोगशाला सहायक कर्मियों का हुआ स्वागत

लातेहार. जिला मुख्यालय के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में शनिवार को नव नियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायक कर्मियों का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त समारोह प्लस टू शिक्षक संघ जिला इकाई लातेहार ने आयोजित किया. इसमें जिले के सभी नव नियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायक कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उक्त समारोह में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों यथा वेतन विसंगति, वरीय वेतनमान, सेवा संपुष्टि आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने शिक्षकों की सभी समस्याओं के समधान का आश्वासन दिया. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, सचिव संतोष पासवान, कोषाध्यक्ष प्रयाग कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel