चंदवा़ स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की पहल पर मंगलवार को आयुष समिति, चंदवा के बैनर तले तिलैयाटांड़ मोहल्ला स्थित मदरसा खैरुल उलूम परिसर में आयुष मेला का आयोजन किया गया. आयुष मेला में डॉ अमित राज मिश्रा, डाॅ सुनीता कुमारी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अली अकबर, डॉ शशिकांत द्विवेदी की टीम ने लोगों का नि:शुल्क उपचार किया. इस दौरान करीब 220 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय परामर्श व दवाइयां दी गयी. डॉ अमित राज मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय की पहल पर प्रखंड के विभिन्न गांव-टोले में आयुष मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य गांव-टोले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को अलौदिया पंचायत अंतर्गत शुक्रबाजार टांड़ में आयुष मेला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने तमाम लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की. शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सा कर्मी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मरीज मौजूद थे. आइजी ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया बरवाडीह. पलामू प्रमंडल के आइजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को बरवाडीह एसडीपीओ के कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पूर्व जवानों ने आइजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद आइजी ने कार्यालय का निरिक्षण करते हुए बरवाडीह, छिपादोहर और मनिका थाना के विभिन्न कांडों की वर्तमान स्थिति और लंबित अनुसंधान की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एसडीपीओ भरत राम को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है