चंदवा़ प्रखंड के माल्हन पंचायत अंतर्गत मरमर, सेकलेतरी, केकराही और चठर गांव में मुखिया जतरू कुमार मुंडा की पहल पर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये 25 सोलर लाइट लगाये गये हैं. सोलर लाइट लगने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आभार प्रकट किया है. मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने वनपाल आलोक तिग्गा से माल्हन, देवनदिया, मरमर के सभी हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी जल्द से जल्द सोलर लाइट लगाने की मांग की है. वनपाल आलोक तिग्गा ने जल्द से जल्द हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि लातेहार डीएफओ और चंदवा रेंजर की पहल पर हाथी प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य चलाये जा रहे है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अधिकारी तत्पर हैं. बताया कि वन विभाग की जो भी योजना है, उससे प्रभावित ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा. ग्रामीणों ने भी वन विभाग को सहयोग करने की बात कही. इस मौके पर कौशल्या देवी, संजू देवी, मंगरी देवी, जागो देवी, रानीता देवी, पैरो देवी, मनिता देवी, रीना देवी, रामकिशुन गंझू, सीताराम गंझू, अशोक गंझू, अमित गंझू, प्रदीप ठाकुर, पुरूषोतम गंझू, अजय गंझू, लारेवा गंझू, गुड्डू गंझू, मछिंद्र गंझू, दीवाली गंझू, अर्जुन गंझू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है