चंदवा. थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले बुध बाजार परिसर स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी मोपेड वाहन की डिक्की तोड़कर अपराधी 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गये. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे घटी. घटना को लेकर चकला के अंबाटांड़ निवासी माड़ू उरांव (पिता-बेलवा उरांव) ने चंदवा थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उसने चंदवा स्थित एसबीआइ शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद राशि को अपने मोपेड की डिक्की में रखा और बुध बाजार परिसर पहुंचा. यहां अपनी मोपेड खड़ी कर माडू उरांव सामान की खरीदारी करने लगा. उसने बताया कि कुछ ही मिनट में वह वापस लौटा, तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है. वहीं डिक्की में रखे पैसे व बैंक पासबुक गायब थे. पास की दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में चोरी की पूरी घटना कैद हो गयी है. फुटेज में बाइक सवार दो युवक मोपेड के समीप डिक्की से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं. महज कुछ ही मिनटों में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. आवेदन के बाद चंदवा पुलिस ने बैंक व बुध बाजार पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार कार्रवाई जारी है. ज्ञात हो कि बुध बाजार भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है. यहां ऐसी घटना के बाद से स्थानीय लोग सशंकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है