22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच अभियान में एक लाख 42 हजार रुपये का चालान काटा गया

वाहन जांच अभियान में एक लाख 42 हजार रुपये का चालान काटा गया

लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल और ऑटो वाहनों की जांच की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के समीप वैसे मोटरसाइकिल चालक जो बिना हेल्मेट और ट्रिपल लोड थे की जांच की़ ऑटो वाहनों में ओवरलोड पैसेंजर लेकर चलने की जांच की गयी. जांच में कई लोग बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़ गये जिसमे स्कूली बच्चे भी थे. उन्होंने बताया कि सभी का ऑनलाइन चालान काटा गया. साथ ही भविष्य में सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन करने की चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया. इस दौरान कुल 22 ऑटो और आठ मोटरसाइकिल से एक लाख 42 हजार रुपये का चालान काटा गया है. कारगिल दिवस पर माल्यार्पण किया गया

लातेहार. कारगिल दिवस पर शनिवार को शहर के कारगिल पार्क में शहीद स्मारक (वीर शहीद सैनिक की प्रतीकात्मक प्रतिमा) में माल्यार्पण किया गया. नगर प्रशासक राजीव रंजन समेत नगर पंचायत के अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक में माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर सिटी मैनेजर जया लक्ष्मी भगत, राजकुमार वर्मा, कनीय अभियंता संदीप कुमार व अमीत कुमार मौजूद थे. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये थे. अंततः भारतीय सैनिकों ने दुश्मन को हरा कर तिरंगा फहराया था. इसमें कई भारतीय सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. यह अवसर उन अमर शहीदों को याद करने का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel