24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला लदा हाइवा ने खड़े हाइवा में मारा टक्कर, चालक रिम्स रेफर

प्रखंड क्षेत्र के मगध कोलियरी से कुशमाही जाने वाली सड़क पर सोमवार की सुबह बसिया ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना हो गयी.

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र के मगध कोलियरी से कुशमाही जाने वाली सड़क पर सोमवार की सुबह बसिया ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. कोयला लदे हाइवा (संख्या JH02BP-0423) ने सड़क किनारे खड़ी एक अन्य हाइवा (संख्या JH19C-9624) में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक विकास यादव (पिता – सुरेंद्र यादव, ग्राम – बड़काबर, भगिया, बालूमाथ) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब कोयला लोड हाइवा सड़क पर आये एक जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खड़ी हाइवा से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोयला लदे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, कोयला लोड हाइवा चमातु निवासी मोहन साहू का है, जबकि खाली खड़ी हाइवा अमृत यादव (सेरेगड़ा) की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel