22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोदा गांव में कुएं में डूबने से किसान की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदा पंचायत में शुक्रवार की दोपहर बाद कुएं में स्नान करने गए किसान की डूबने से मौत हो गयी.

फोटो : 11 चांद 7 : मृतक व मामले की जानकारी लेने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि. प्रतिनिधि चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदा पंचायत में शुक्रवार की दोपहर बाद कुएं में स्नान करने गए किसान की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला सचिव चंदन बड़ाइक के छोटे भाई प्रकाश बड़ाइक (25 वर्ष) पिता सुनील बड़ाइक के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार प्रकाश बड़ाइक शुक्रवार को अपने खेत में काम करने गया था. खेत में काम कर वापस लौटने के बाद वह कुएं में नहाने गया था. कुएं से पानी भरने के दौरान पानी खींचने के लिए लगायी गयी लकड़ी का लाट व घिरनी टूट जाने के कारण वह असंतुलित होकर कुएं में गिर गया. तत्काल यहां आसपास कोई मौजूद नहीं था. किसी को भी घटना की जानकारी नहीं मिली. काफी देर वापस नहीं लौटने के बाद परिवार के लोग कुएं पर पहुंचे. देखा कि वह कुएं में गिरा है. तत्काल उसे बाहर निकाल कर चंदवा सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी गायत्री देवी व दो वर्ष की बेटी परी कुमारी को छोड़ गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel