चंदवा़ प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. रविवार की देर रात करीब 25 की संख्या में जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआमिलान गांव के लोहसिंगना टोला आ धमके. यहां जमकर उत्पात मचाया. झुंड ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लोहसिंगना के भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही ग्रामीण मंगना मुंडा व बुधवा मुंडा (दोनों भाई) पिता एतवा मुंडा तथा सोहरा मुंडा पिता रामा मुंडा के घर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस दौरान घर में मौजूद लोग किसी प्रकार जान बचाकर भागे और सुरक्षित स्थान पर शरण लिया. गांव से निकलने के दौरान हाथियों के झुंड ने किसान किशोर गंझू के मक्के की फसल को भी बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी के बाद जमीरा मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, झामुमो नेता ब्रह्मदेव प्रजापति, वनरक्षी आलोक तिग्गा सोमवार की सुबह उक्त टोला पहुंचे. पीड़ित से मिलकर नुकसान का जायजा लिया. उन्हें उचित मुआवजा दिलाने व हाथियों के झुंड को क्षेत्र से दूर भगाने को लेकर पहल का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड सदस्य सुनील मुंडा, सोहराई गंझू, सुरेश गंझू, रवींद्र गंझू, बंधन गंझू, गोवर्धन मुंडा, शिला देवी, सुमित्रा देवी, सोहरी देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है