26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम दल महिला समूह को अनुदान पर मिला ट्रैक्टर

विधायक प्रकाश राम ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में महिला समूह के बीच अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर का वितरण किया.

बालूमाथ. विधायक प्रकाश राम ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में महिला समूह के बीच अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर का वितरण किया. उक्त ट्रैक्टर झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण निदेशालय, जेएएमटीटीसी ने उपलब्ध कराया था. कृषि उपकरण के रूप में प्रखंड के खरटिया गांव में संचालित आम दल महिला समूह को अनुदान पर ट्रैक्टर सौंपा गया. विधायक श्री राम ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक आधारित खेती से ही बेहतर उपज पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि महिला समूह को ट्रैक्टर दिया जा रहा है. समूह इसका सही उपयोग करे. स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के साथ आर्थिक संपन्नता भी लाये. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी, लक्ष्मण कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

हत्या का आरोपी गया जेल

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव में गत 22 जुलाई की रात्रि शराब के नशे में पिता ने अपने पुत्र की लाठी डंटे से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार पिता सहराज अगेरिया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो ने बताया कि प्यारी देवी के आवेदन पर सहराज अगेरिया के खिलाफ लातेहार थाना कांड संख्या 142/25 बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सहराज को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel