हेरहंज ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लावागड़ा गांव निवासी रंजीत उरांव पिता गंदौरी उरांव (लावागड़ा, हेरहंज) को अपहरण मामले में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लातेहार कारा भेज दिया. वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि रंजीत पर हेरहंज थाना कांड संख्या 28/14 (जीआर संख्या 560/14) दिनांक 26 जुलाई 2014 के तहत मामला दर्ज किया गया था. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद रंजीत उरांव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कक्षा के दौरान छात्रा बेहोश, गिरने से हुई घायल
बालूमाथ़ स्थानीय इंदिरा गांधी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय की वर्ग नवम की छात्रा अंजू कुमारी पिता रवि गंझू (ग्राम बेलवाडीह, बालूमाथ) शनिवार को अपने क्लास रूम में अचानक पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गयी. बेहोशी में गिरने के कारण वह चोटिल होकर घायल हो गयी. शिक्षकों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक मो अफरोज को दी. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से तत्काल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. छात्रा का उपचार चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने किया. परिजनों ने बताया कि अंजू कुमारी सुबह में बगैर नाश्ता किये ही स्कूल चली गयी थी, इस कारण उसे चक्कर आ गया. गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है