24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा से शरीर ही नहीं घर व समाज की भी क्षति होती है

नशा से शरीर ही नहीं घर व समाज की भी क्षति होती है

लातेहाऱ नशा मुक्ति अभियान को लेकर पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरूप के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मुरूप के विभिन्न सड़क-गलियों का भ्रमण कर लोगों को नशा से मुक्त रहने की अपील की. रैली की अगुवाई प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडेय ने की. इससे पहले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि नशा न सिर्फ शरीर का नाश करता है वरन घर व समाज की भी क्षति होती है. उन्होंने कहा कि नशा के सेवन से कैंसर जैसे असाध्य रोग तक होते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी उर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने एवं नशापान से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं होती हैं. नशा व्यक्ति के जीवन की हर पहलू को प्रभावित करता है. नशा मुक्ति हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है. नशा मुक्त रहने से लोगों को एक खुशहाल जीवन मिल सकता है. मौके पर शिक्षक प्रेमशंकर प्रसाद, शफी आलम, पंकज कुमार, महिपाल सिंह, विजयालक्ष्मी सिंह, संजय प्रसाद समेत काफी संख्या बच्चे में शामिल थे. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा 10 से 26 जून तक निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दिनों उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने इसे लेकर जागरूकता रथ भी रवाना किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel