22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी बचाओ सरना समिति ने किया रोड जाम

आदिवासी बचाओ बैनर तले सरना समिति के लोगों ने बुधवार को मुरपा मोड़ के समीप एनएच जाम कर दिया.

बालूमाथ. आदिवासी बचाओ बैनर तले सरना समिति के लोगों ने बुधवार को मुरपा मोड़ के समीप एनएच जाम कर दिया. इनमे बालूमाथ, बरियातू व हेरहंज प्रखंड के आदिवासी मौजूद थे. जाम के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी गयी. जाम कर रहे लोग तीर धनुष, ढोल नगाड़ा, हरवे हथियार लेकर सड़क पर पहुंचे थे. हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर आदिवासी एकता जिंदाबाद, तुबेद कॉल माइंस वापस जाओ समेत कई नारे लगा रहे थे. यहां पडहा राजा प्रभु दयाल उरांव ने कहा कि आज केंद्र सरकार बिना सरना धर्म कोड लागू किये हुए ही जाति जनगणना की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण कानून के बिना नगडी में ग्राम सभा के बगैर ही आदिवासियों की कृषि योग्य भूमि जबरन हड़पना चाहती है. आदिवासियों के धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान के लिए आदिवासियों की जनगणना प्रपत्र में धर्म कॉलम का उल्लेख किया जाये. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, मुखिया सुरेंद्र उरांव समेत अन्य लोगों ने कहा कि रांची सिरोमटोली में बनाये गये रैंप को तुरंत हटाया जाये. आदिवासी सरना न्यास बोर्ड का गठन जल्द किया जाये. शराब नीति वापस लिया जाये, धार्मिक व पारंपरिक व्यवस्था के जमीन लूट करना बंद करें. करीब आधे घंटे बाद जाम कर रहे लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआइ अभिनव सिन्हा, रंजन कुमार, दिलीप कुमार उरांव, बलदेव उरांव, भुलेश्वर उरांव, जगदीश उरांव, रामलाल भगत, लालजी उरांव, राजेश्वर उरांव, माधव सिंह, जितेंद्र उरांव , कपिल देव उरांव, मुनेश्वर उरांव समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel