चंदवा. रामनवमी पूजा महोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता रामा रविदास ने की. बैठक में एडीएम के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में एडीएम ने पूजा के दौरान विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व रामनवमी अखाड़ा समिति के लोगों से समन्वय स्थापित करने व शांति के साथ त्योहार संपन्न कराने की बात कही. अखाड़ा समिति के लोगों से रामनवमी शोभायात्रा के मार्ग पर चर्चा की गयी. जुलूस समय पर निकालने की बात कही गयी. बैठक में किसी भी सूचना को वरीय अधिकारियों को देने की बात कही. बैठक में कहा गया कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. मौके अखाड़ा समिति के बबलू गिरि, मिथिलेश साहू, छोटू रजक, एमओ चंदन कुमार, लव पासवान समेत दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है