चंदवा़ लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक बुधवार को चंदवा पहुंचे और नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा के प्राचीन मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. हाल ही में मंदिर की दानपेटी की कुंडी काटकर पैसे चोरी की घटना को लेकर वे जानकारी लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक व झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव मौजूद थे. एसडीओ ने मंदिर परिसर में रखी दानपेटी की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद मंदिर के सेवायत, समिति और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. सेवायत अश्विनी कुमार मिश्रा और समिति सदस्य गोकुल शाही ने मंदिर परिसर की प्रमुख समस्याएं रखीं. झामुमो जिलाध्यक्ष शाहदेव ने सीसीटीवी कैमरा, बैटरी, इनवर्टर, लोहे के ग्रिल से दानपेटी की सुरक्षा और अन्य सुधार कार्यों की मांग की. बैठक में मंदिर के आसपास शराब बिक्री पर चिंता जतायी गयी. इस पर एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही परिसर को पॉलीथिन और थर्मोकोल मुक्त रखने, सूचना पट्ट लगाने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की सहमति दी. श्री शाहदेव ने निजी खर्चे से उच्च गुणवत्ता वाला सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा की. मौके पर लोगों ने दानपेटी से चोरी मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत उरांव, उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, बबलू पाठक, बृजेश पाठक, रौशन कुमार, धीरज जायसवाल, टींकू वर्मा, राजेंद्र पाठक, महाबीर वर्मा, दीपक ठाकुर, गिरधर नायक सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है