चंदवा़ बुधवार दोपहर स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय में अन्वी एजुकेशन के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, डीआरडीए डायरेक्टर प्रभात रंजन, बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक के अलावे अन्वी एजुकेशन के मनु कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान डीडीसी श्री अहमद ने कहा कि मैट्रिक-इंटर में पास आउट छात्र-छात्राएं के जीवन में यहां से एक नया मोड़ आयेगा. बच्चे अपनी मंजिल तय कर लें. आप घबराएं नहीं, निरंतर आगे बढ़ते रहें. प्रशासन की कोशिश है कि शिक्षा के क्षेत्र में लातेहार को अव्वल बनायें. विद्यार्थियों ने बेहतर किया है, पर क्वालिटी की कमी है. उपायुक्त के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. क्वालिटी एजुकेशन ही हमारा लक्ष्य है. बालूमाथ में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी. इसकी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. एजुकेशन के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. अभिभावकों से बच्चों के लिए मानसिक रूप से भी हमेशा खड़े रहने की बात कही. इस दौरान मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक पाने वाले मेधावी बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपप्रमुख श्री मिश्रा ने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी यहां के बच्चों ने पूरे राज्य में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है. अधिकारियों से शैक्षणिक गतिविधि को बढ़ाकर प्रखंड में नये अवसर पैदा करने की अपील की. मनु कुमार गुप्ता ने बताया कि यह झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. यहां से पूरे देश के कई इंस्टिट्यूट व यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा की व्यवस्था डिस्टेंस तरीके से दी जा रही है. जल्द ही यहां एक नर्सिंग कॉलेज खोला जायेगा. इस दौरान प्राचार्य अन्नाकुट्टी, हिमांशु सिंह, राहुल मिश्रा, प्रशांत सिंह समेत अन्य ने भी बच्चों में जोश भरा. श्री अहमद ने जय हिंद पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इसके कायाकल्प का आश्वासन भी दिया. मौके पर मुकेश सिंह, चंद्रभूषण केसरी, कृपाचार्य सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अलेक्स सर समेत क्रिएटिव एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाएं समेत मेधावी बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है