21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से आजसू का जन जागरण अभियान शुरू

आज से आजसू का जन जागरण अभियान शुरू

लातेहार. जिला आजसू कार्यालय में गुरुवार को जिला अध्यक्ष अमित पांडेय की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता की गयी. इसमें उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियान में आजसू पार्टी द्वारा सभी समस्याओं को मीडिया के माध्यम से जनता की अदालत में रखेगी, इसके बाद संबंधित विभाग के कार्यालयों का घेराव भी करेगी. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले में कई ग्रामीण सड़कों का वर्षों पूर्व उद्घाटन हो चुका है. जबकि कई सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड और अंचल स्तर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं. जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है. खनन विभाग एनजीटी के निर्देश के बाद भी नदियों से बालू उठाव पर रोक नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी वैध बालू का स्टॉक उपलब्ध नहीं है. लातेहार जिले में खनन कर रही विभिन्न खनन कंपनियां जनता की अनदेखी कर रही है. सर्पदंश से महिला गंभीर, रिम्स रेफर बालूमाथ़ रहिया गांव में बुधवार की रात सर्पदंश से एक महिला गंभीर हो गयी. उसकी पहचान गुंजरी देवी पति दशरथ भुईयां के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार गुंजरी देवी अपने घर के समीप बैठी थी. इसी दौरान अचानक एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. घटना के बाद परिजन तत्काल महिला को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति की गंभीर को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक महिला रिम्स में इलाजरत थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel