लातेहार ़ आजसू पार्टी द्वारा जिले में जन जागरण अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान के तहत खराब सड़कों और विकास योजनाओं की स्थिति को लेकर चर्चा की गयी. जिला मुख्यालय से मोंगर-निंदिर पथ की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया. जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इन मुद्दों को मीडिया के माध्यम से उजागर कर संबंधित विभाग का घेराव भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मोंगर-निंदिर पथ का टेंडर दो वर्ष पूर्व हो चुका है और काम शुरू भी हुआ था. लेकिन सड़क अब भी चलने लायक नहीं है और रोज दुर्घटना हो रही है. जन जागरण अभियान के तहत पोचरा सड़क की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाये गये. यह टेंडर भी दो साल पहले हुआ था, लेकिन राहगीरों और स्कूली बच्चों को आज भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी नेताओं ने मोंगर पंचायत के हरखा गांव में नगर पंचायत द्वारा बनाये गये भवन को लेकर कहा कि लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी भवन अधूरा पड़ा है. यह जनता के पैसे की बर्बादी है. इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की. मौके पर विकास साहू, अमर उरांव, श्याम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है