26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलाेक माेहन स्मृति सेवा आश्रम देवघर में लगायेगा शिविर

आलाेक माेहन स्मृति सेवा आश्रम देवघर में लगायेगा शिविर

लातेहार ़ आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम लातेहार द्वारा सावन के महीने में बाबा नगरी देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष आठ जुलाई को आश्रम के स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था लेकर देवघर रवाना होंगे. यह जानकारी आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व संंयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने श्रीराम वाटिका में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यह शिविर बाबा दरबार से पांच किलोमीटर पहले कांवरिया पथ पर सरासनी ग्राम में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में कांवरियों के लिए कई प्रकार की सुविधाण्ं रहती है. सुबह पांच बजे से संस्था के स्वयंसेवक इस कार्य में लग जाते हैं, जो रात के 11 बजे तक चलता है. सुबह पांच बजे से पानी, चाय व अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है. नौ बजे से 11 बजे तक रामायण व महाभारत धारावाहिक का सीधा प्रसारण किया जाता है. 11 बजे से दो बजे तक भगवती जागरण व झांकी प्रस्तुत की जाती है. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लंगर चलता है. इसके अलावा कांवरिंयों के लिए मेडिकल की भी सुविधा रहती है. संस्था के सदस्य संजय तिवारी ने कहा कि आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम निःस्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा कर रहा है. यह सेवा शिविर न केवल श्रद्धालुओं के लिए सहूलियत प्रदान करता है, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी बढ़ावा देता है. मौके पर कांवरिया शिविर को लेकर पत्रक भी जारी किया गया. इस अवसर पर निर्मल कुमार महलका, गजेंद्र शौंडिक, मुरली अग्रवाल, संजय अग्रवाल योगेंद्र कुमार, वासुदेव पांंडेय, नंदू सिंह, दयमंती देवी, अमित किशोर, रश्मि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, भोलू, मुन्नू, हन्नी व हन्नू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel