22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोखरीकला में लोगों के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी : डॉ इरफान

पोखरीकला में लोगों के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी : डॉ इरफान

बेतला़ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि बरवाडीह प्रखंड के पोखरीकला में लोगों के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा. बेतला नेशनल पार्क के समीप इस घनी आबादी वाले गांव में लोगों के लिए अस्पताल भवन और चिकित्सक की पदास्थापना को लेकर काम किया जायेगा. डॉ इरफान अंसारी बेतला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पोखरी के हाजी मुमताज अली के आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उक्त बातें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल की मांग पर कही. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. बेतला-पोखरी इलाके में आकर उन्होंने सुकून महसूस किया है. यहां के लोगों की मांग जायज है और उसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. पोखरी पहुंचने पर झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अर्शदुल कादरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य अतिथियाें का स्वागत किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह से कई आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान हाजी मुमताज अली ने विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, हेसामूल अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी व समसुल अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel