बारियातू. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शनिवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. बारियातू प्रोजेक्ट प्लस टू उवि के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. इंटर साइंस में इटके गांव की पारा शिक्षिका हेना शबनम की पुत्री अल्फा शाद ने 405 अंक (81.1) लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. अल्फा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. अल्फा ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. इसके अलावे फुलसू पंचायत के हिसरी गांव निवासी संतोष कुमार 382 अंक (76.4) लाकर साइंस में दूसरे स्थान पर रहे. उनके पिता समोध प्रजापति कृषक हैं. संतोष इंजीनियर बनना चाहता है. तीसरे स्थान पर बालूभांग पंचायत के हेरनहोप्पा निवासी अरविंद कुमार यादव रहे. उन्होंने 381 अंक (76.2) प्राप्त किये. नके पिता केश्वर यादव किसान हैं. अरविंद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है.
कॉमर्स में अभिनव अव्वल: कॉमर्स में डाढ़ा गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह के पुत्र अभिनव कुमार ने 341 अंक पाकर प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. अभिनव ने कहा कि वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. प्रोजेक्ट प्लस टू उवि के प्राचार्य रूपेश कुमार ने बताया कि इंटर साइंस में कुल 56 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इनमें से 41 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की. छात्रों की इस सफलता पर लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है