22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान मारपीट, मामला पहुंचा थाना

आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान मारपीट, मामला पहुंचा थाना

बालूमाथ़ प्रखंड अंतर्गत बुकरू गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान जमकर विवाद हुआ. यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस घटना में बुकरू गांव निवासी बालेश्वर भोगता घायल हो गये. घायल बालेश्वर भोगता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने कहा है कि बुकरू स्थित आंगनबाड़ी भवन में आंगनबाड़ी सेविका का चयन कार्य चल रहा था. चयन प्रक्रिया में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमा उरांव, महिला पर्यवेक्षिका ममता मासूम उपस्थित थीं. इसी दौरान उसने यह कहकर आपति जतायी कि उम्मीदवार रीता कुमारी पति मुंशी गंझू द्वारा पूर्व में भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन किया गया था. इसे ग्रामीणों ने पहले भी सत्यापन के बाद सत्य पाया था. बालेश्वर का आरोप है कि जब उन्होंने इस मुद्दे को महिला पर्यवेक्षिका के समक्ष उठाया. और चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी तो मौके पर मौजूद काली गंझू, तनना गंझू समेत अन्य लोगों ने एकजुट होकर अधिकारी के सामने ही उनपर हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल बालूमाथ थाना पहुंचकर आवेदन दिया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel