22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ बिल के विरोध में अंजुमन इस्लामिया का प्रदर्शन

अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार की ओर से शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया.

लातेहार. अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार की ओर से शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया. इससे पहले सभी लोग माको मोड़ से मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे. यहां सभा हुई. इस दौरान संविधान की हत्या बंद करो..काला कानून वापस लो..जैसे नारे भी लगाये गये. सभा को संबोधित करते हुए मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है. भाजपा की सरकार विकास के नाम पर अलग-अलग राग अलाप रही है. शमसुल होदा ने कहा कि मुस्लिमों को गुमराह कर कानून से छेड़छाड़ करना गलत है. जब तक कानून वापस नहीं होता, लड़ाई जारी रहेगी. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वक्फ की जमीनें मुसलमानों की हैं. इन पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है. केंद्र सरकार को कानून वापस लेना होगा. युवा नेता रिजवान अंसारी ने कहा कि यह हमारे धर्म पर हमला है. विरोध प्रदर्शन के बाद कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. मौके पर इमरान साहब, हेसामूल कादरी, वारिश अंसारी, मो जुनैद, अहद खान, शमशाद आलम, खुस्तर, मुफ्ती मुदसीर, गुलाम गौस, कारी जियाउद्दीन, अब्दुल वकील, सलाम अंसारी, मुस्तफा, मास्टर रशीद, इस्माइल, इमरान अंसारी, टिंकू, शहजाद, असगर खान, महबूब, अब्दुल अंसारी, हसीब अंसारी, मोतिउररहमान, नौशाद, गुलाम हुसैन, शेर मोहम्मद, तस्लीम साहब, तबरेज, हैदर, अफाक समेत काफी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel