फोटो : 14 चांद 2 : पहले सीएचसी में इलाज के दौरान पहुंची थी प्रसुता. प्रतिनिधि
चंदवा. कामता के पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मामले की जांच के लिए उपायुक्त को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार दस मई को कामता गांव निवासी तबस्सुम बानो प्रसव हेतू सीएचसी पहुंची थी. यहां उसे भर्ती कर लिया गया. रविवार की सुबह एएनएम ने सब कुछ ठीक-ठाक बताया. नॉर्मल डिलीवरी की बात कही. दोपहर में एएनएम ने जांच कर नौ बजे रात तक डिलीवरी की बात कही. इसके बाद तीन बजे तड़के डिलीवरी की बात कही. इसी दौरान देर रात करीब दो बजे प्रसुता जब बाथरूम गयी, तो उसे रक्तस्त्राव होने लगा. चेकअप के बाद एएनएम ने बताया कि शिशु ने गर्भ में शौच कर दिया है. इसे रेफर कर रहे है. यह सुन परिजन घबरा गए. तत्काल वे लोग प्रसुता को शहर में ही एक निजी क्लीनिक ले गये. यहां पता चला कि शिशु की मौत हो गयी है. तत्काल ऑपरेशन कर मृत नवजात को निकाला गया. प्रसुता की जान किसी प्रकार बचाई गयी. उन्होंने ऐसे मामले पर तत्काल जांच कर दोषी एएनएम पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहती है प्रभारी
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने बताया कि यह लापरवाही का मामला नहीं है. अनुभवी एएनएम व चिकित्सक की निगरानी में प्रसूता की इलाज हो रहा था. सब कुछ नार्मल था, अचानक वाटर के साथ हरा तरल डिस्चार्ज होने लगा. इससे हमें लगा कि शिशु के पेट में मल गया होगा, इसके बाद हमने उसे तत्काल रेफर कर दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है