21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसओइ की अनवेशा ने 95 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर

जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा है.

लातेहार. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा है. विद्यालय की प्राचार्या तृप्ति भारती ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें 76 उतीर्ण रहे. अनवेशा सिंह विद्यालय टॉपर रही. उसने 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. अनुष्का सिंह ने 92 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरा और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्वेताभ रानी 91 प्रतिशत, कंचन कुमारी 90 प्रतिशत और नीतिश दुबे 87 प्रतिशत अंक के साथ सफल रहे. वहीं 12वीं की परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. 62 विद्यार्थी उतीर्ण रहे. अविचल राजाराम पांडेय 85 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर रहे. खुशी रानी 78 प्रतिशत के साथ द्वितीय, कृष कुमार गुप्ता 77.67 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, मो आफताब आलम 77.17 प्रतिशत के साथ चौथे व सुहानी कुमारी 70.20 प्रतिशत अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहे. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें 28 छात्राएं उतीर्ण रहीं. विज्ञान में 12वीं में 32 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 22 उतीर्ण रहे. कला में 97 छात्र शामिल हुए, जिसमें 65 उतीर्ण रहे. वाणिज्य में तीन छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel