23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्यान्न पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी

खाद्यान्न पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नेतरहाट के अरुणोदय गेस्ट हाउस में महुआडांड़ प्रखंड में संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, मनरेगा, जल जीवन मिशन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा को निर्देश दिया कि सभी राशन दुकानों पर निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता के अनुसार खाद्यान्न का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने निगरानी प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया ताकि सभी कार्डधारियों को समय पर खाद्यान्न प्राप्त हो सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली आमजन तक खाद्यान्न सुरक्षा पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महुआडांड़ में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पोषणयुक्त आहार, बच्चों की उपस्थिति, वजन मापन, साफ-सफाई और अन्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम को निर्देश दिया कि सेविकाएं समय पर केंद्रों में उपस्थित रहें और लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, आधारभूत संरचना की स्थिति आदि की जानकारी ली गयी. स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर में औषधियों की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति और मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि केंद्रों में साफ-सफाई और मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाये. उपायुक्त ने नेतरहाट के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संरचना विकास, पर्यटक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, साफ-सफाई, साइनबोर्ड, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि नेतरहाट की प्राकृतिक सुंदरता को देश-प्रदेश तक पहुंचाना और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, एसी रामा रविदास, एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अंचल अधिकारी संतोष बैठा एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel