बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर आगामी छह जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस पर चर्चा हुई. सीओ ने बैठक में शामिल सभी लोगों से मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने सभी ताजियेदारों से अपने-अपने अखाड़ा से पूर्व निर्धारित मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकालने की बात कही. इसके साथ ही जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की भी बात कही. वहीं, एसडीपीओ भरत राम ने शांति पूर्वक जुलूस निकालने की बात कही. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग बाजी करने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने भी मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारगी से मनाने की अपील की. मुहर्रम पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस सभी चौक-चौराहाें पर तैनात रहेगी. मौके पर एसआइ रितेश कुमार, निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, श्रवण सिंह, मुखिया बेरोनिका कुजूर, उप मुखिया दीपा देवी, दीपक प्रसाद, मदन सिंह, नरेश सिंह, लालमन उरांव, सतरोहन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है