27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरवाडीह से भंडरिया तक की सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

बरवाडीह से भंडरिया तक की सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

लातेहार. जिले के बरवाडीह से मंडल होते हुए भंडरिया तक की वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व पुनर्निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उक्त सड़क निर्माण के लिए पत्र लिख कर आग्रह किया था. इसके बाद श्री गडकरी ने 27 जून 2025 को भेजे अपने जवाबी पत्र में जानकारी दी कि इस योजना के लिए 82.42 करोड़ की लागत से सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंजूरी दे दी गयी है. स्वीकृत योजना के तहत बरवाडीह-मंडल-भंडरिया सड़क के 25.00 किमी से 45.00 किमी तक के हिस्से में चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य कराया जायेगा. चंदवा में टीवी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण चंदवा. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को टीवी मरीजों और उनके परिजनों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया. यह पहल सीसीएल के सहयोग से सिनी संस्था द्वारा की गयी. सिनी संस्था के प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार की उपस्थिति में कुल 61 मरीजों को पोषण टोकरी दी गयी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी, एलटी रविशंकर मिश्रा, बीपीएम अमित कुमार, एसटीएस सुकृत टोप्पो और एसटीएलएस राजा महतो मौजूद थे. डॉ नीलिमा कुमारी ने बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी चिह्नित मरीजों को पोषण टोकरी दी जाती है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर निक्षय मित्र योजना के तहत यह वितरण किया गया. मरीजों को पौष्टिक आहार के साथ दवा सेवन और बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में मरीज और उनके परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel