बारियातू. प्रखंड मुख्यालय समेत बालूभांग व मनातू गांव में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भवन निर्माण के बाद से बंद पड़ा है. ज्ञात हो कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की पहल पर बारियातू पंचायत के नचना, बालूभांग पंचायत सचिवालय के समीप व अमरवाडीह पंचायत के मनातू गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन बनाया गया है. तीनों पंचायतों के लोगाें ने बताया कि यह करीब छह माह पूर्व ही बनकर तैयार है, इसके बावजूद किसी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था बहाल नहीं हो पायी. यहां ताला लटका हुअ है. बड़ी आबादी हो रही है प्रभावित: जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की पहल पर वर्ष 2023-24 में करीब 25-25 लाख रुपये की लागत से तीनों स्थान पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का निर्माण हुआ. बारियातू आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बारियातू, डाढ़ा व साल्वे पंचायत के करीब 16 हजार, मनातू केंद्र में अमरवाडीह व टोंटी पंचायत के करीब 12 हजार व बालूभांग केंद्र में बालूमाथ पंचायत के करीब छह हजार लोग (कुल 34 हजार) स्वास्थ्य सुविधा के लिए आश्रित हैं. पुराना भवन जर्जर हो चुका है. नये भवन में काम शुरू होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता. लोगों ने उपायुक्त से नये भवन में कार्य शुरू कराने की मांग की है. क्या कहते हैं प्रभारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने इस संबंध में कहा कि जल्द ही नये आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन में चिकित्सीय व्यवस्था की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए पत्राचार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है