चंदवा. रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर कुजरी गांव के समीप बुधवार की देर शाम ऑटो ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार बिपिन उरांव, आर्यन उरांव व धर्मशीला देवी (तीनों- छातासेमर,बारी) गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल आर्यन उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार आर्यन उरांव परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर हिसरी गांव शादी समारोह में शामिल होने गया था. यहां से वे लोग वापस बाइक से घर छातासेमर लौट रहे थे. इसी दौरान कुजरी गांव के समीप ऑटो ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटना के बाद ऑटो चालक वाहन समेत फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है