25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ जयंत लकड़ा के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया.

बरवाडीह. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ जयंत लकड़ा के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड स्थित बभनडीह मध्य विद्यालय के पोषित क्षेत्र में डेंगू बीमारी से बचाव को लेकर घरों के ऊपर या आसपास पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी नहीं जमने देने, पानी के बर्तन, पानी की टंकी को ढंककर रखने, अपने घरों के आसपास बनी नाली, फूलों के गमलों में पानी का जमाव नहीं होने देने की बात कही गयी. जागरूकता अभियान में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए बिना मच्छरदानी के नहीं सोने, मच्छरों से बचाव हेतु अपनी-अपनी खिड़कियों पर जाली लगाने की अपील की गयी. वहीं छेछा पंचायत के सभी गांवों व टोलों समेत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर शिक्षक रामनाथ राम, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिशुपाल सिन्हा, एंटोनिया खलखो, मीणा टोप्पो, लीलावती देवी, शमसीदा बानो व कुलदीप सिंह समेत कई शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel