28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टूटकर बह गया बेतला के कुटमू का बड़का पुल

टूटकर बह गया बेतला के कुटमू का बड़का पुल

बेतला़ बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक को सरईडीह-पोखरी से जोड़ने वाले कुटमू गांव का बड़का पुल भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. इसका एक हिस्सा टूटकर बह गया है इस कारण बेतला के कुटमू चौक से घनी आबादी वाले सरईडीह पोखरी का संपर्क टूट गया है. अब कुटमू चौक तक आने के लिए लोगों को दूसरे मार्ग से जाना होगा जिसके लिए तीन से चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. प्रखंड में हो रही लगातार बारिश से तीन गांव से संपर्क कट गया गारू. प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश होने के कारण प्रखंड के तीन गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. प्रखंड के सुरकुमी, हेसवा व भंवरबंधा के ग्रामीणों का संपर्क कट गया है. प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण कुड़िल (मिर्चैया) तथा दक्षिणी कोयल नदी पूरे उफान पर है. कुड़िल नदी के उफान में होने के कारण तीन गांव सुरकुमी, हेसवा व भंवरबंधा के दो हजार से अधिक ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण कई ग्रामीण के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं, किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. किसान अत्यधिक बारिश के कारण खेती-बारी का काम नहीं कर पा रहे हैं. लगातार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel