25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के खलीफा बने बहाउद्दीन व नाजीर बने नायब खलीफा

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के खलीफा बने बहाउद्दीन व नाजीर बने नायब खलीफा

बेतला. मुहर्रम को लेकर बेतला में स्थानीय लोगों की बैठक हुई. इस दौरान बेतला मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा खलीफा तथा नायब खलीफा का चुनाव किया गया. जिसमें बहाउद्दीन अंसारी को खलीफा और नाजीर हुसैन को नायब खलीफा बनाया गया. वहीं, अन्य लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने खलीफा व नायब खलीफा और सदस्यों का माला पहनकर स्वागत किया. मौके पर नव चयनित खलीफा बहाउद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के तहत त्योहार मनाया जायेगा. सभी कार्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को पारंपरिक तरीके से मनाये जाने के साथ उसे पहले से बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर बेतला अंजुमन के सदर हसीबुल्लाह अंसारी, सेक्रेटरी शमीम अंसारी, नौशाद अंसारी, नियामत अली, करीम अली, गुलाम बारी अंसारी, नजीबुल्लाह अंसारी, आफताब अली, जानी उर्फ गुलामे रजा, परवेज आलम, सगीर आलम, अजीम अंसारी, प्रिंस, दाउद, साजिर, सिराजुल, अजीज, नुमान, मासूम, रेयाज सहित कई लोग मौजूद थे. शराबी पति की लत से तंग आकर पत्नी ने की पिटाई बालूमाथ़ थाना क्षेत्र के आराहारा ग्राम में पति के शराब पीने की आदत से तंग आकर एक महिला ने अपने ही पति की जमकर पिटाई कर दी. घटना रविवार की है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लालजी यादव पिता स्वर्गीय हेमलाल यादव की पत्नी उसकी शराब पीने की आदत से तंग थी. रविवार को इस आदत से तंग आकर लालजी यादव की डंडे से पिटाई कर दी. जिससे शराबी पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel