महुआडांड़. प्रखंड अंतर्गत राजडंडा गांव में शनिवार को शिव मंदिर का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मंत्रोच्चार के बाद भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. वहीं नदी से जल उठाकर श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे. पुजारी अवधेश पाठक ने विधि विधान से पूजा-अर्चना करायी. समिति की ओर से मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, बासु, अनिल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद व रवि प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है