बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय के रेन बसेरा स्थित बस स्टैंड की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है़ यहां से सरकार को प्रतिवर्ष हजारों रुपये राजस्व प्राप्त होता है. बस स्टैंड जिला परिषद के माध्यम से संचालित होता है. बावजूद इसके यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. बारिश के मौसम में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परिसर में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. इससे कीचड़ फैलता है और गाड़ी खड़ी करना मुश्किल हो जाता है. हल्की बारिश में भी परिसर में कीचड़ भर जाता है जिससे मंडल, बरवाडीह, मेदिनीनगर और लातेहार जैसे स्थानों के लिए वाहन खड़ा करना मुश्किल हो जाता है .यात्रियों को वाहनों में चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है. परिसर में बना शौचालय भी बदहाल है, जिससे महिला यात्रियों को अधिक दिक्कत हो रही है. मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र तक पहुंचने में भी लोगों को मुश्किल होती है. बस स्टैंड के सुंदरीकरण की मांग : बस स्टैंड परिसर में दुकानदार विनय यादव, छठू साव, संजय प्रसाद, ऐनुल अंसारी, तेजा साव, नंदू साव, मजहर खान और डांगो साव ने कहा कि आठ माह पूर्व जमानत राशि जमा करने के बाद भी दुकान निर्माण शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने जिला परिषद से जल्द दुकान निर्माण और बस स्टैंड के सुंदरीकरण की मांग की है . बैठक नहीं होने से प्रक्रिया रुकी हुई है : जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि बस स्टैंड परिसर में दुकान निर्माण, पीसीसी सड़क और शौचालय के निर्माण की योजना बनी है. लेकिन छह माह से बैठक नहीं होने के कारण प्रक्रिया रुकी हुई है. बैठक होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है