गारू (लातेहार). बीडीओ अभय कुमार ने बिरसा हरित ग्राम योजना आम बागवानी 2025-26 के तहत ले-आउट एवं गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लाभुक एवं मजदूरों को आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रखंड के सभी पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का कार्य प्रारंभ किया गया है. इसी को लेकर बीडीओ ने प्रखंड के कार्रवाई में प्रखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी हेतु ले-आउट एवं गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से बिरसा हरित ग्राम योजना चलायी जा रही है. इसका लाभ उठाकर ग्रामीण जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं. प्रखंड के कई ग्रामीण आम का बागान लगाकर आम का उत्पादन कर रहे हैं और अच्छी आमदनी कर रहे हैं. सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारा है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत आम, अमरूद, नींबू के साथ मिश्रित फलों की बागवानी की जा रही है. फलदार पौधों के साथ लाभुक किसानों को अपने खेतों में अनाज और सब्जी भी उपजाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. मौके पर कनीय अभियंता भरत पाल, मुखिया सुनेश्वर सिंह व रोजगार सेविका समेत कई लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है