चंदवा. बारियातू प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान की कार की टक्कर से मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहा एक छात्र हिसरी निवासी विक्रम कुमार (पिता महेंद्र लोहरा) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बारियातू बीडीओ अपनी निजी कार (जेएच01एफएच-3715) से रांची की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबिया गांव के समीप बालक दामोदर गांव स्थित अपना विद्यालय जा रहा था. अचानक कार अनियंत्रित हो गया और बालक को चपेट में लेने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. हादसे में बच्चा सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. घटना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गये. वे बच्चे के समुचित इलाज की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार को मिली. वे तत्काल सदल बल यहां पहुंचे. इस बीच बीडीओ ने बच्चे को समुचित इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. उन्होंने बच्चों के इलाज में हर संभव मदद की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है