24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर क्राइम से बचने के लिए रहें सजग

साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की ओर से जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को बारियातू प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बारियातू. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की ओर से जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को बारियातू प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां प्लस टू के बच्चों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गयी. सब-इंस्पेेक्टर निर्मल मंडल ने बच्चों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन दिनों कदम-कदम पर साइबर अपराधी बैठे हैं. सिम क्लोन, ई-सिम कार्ड, मोबाइल नंबर बदल फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट हैक कर साइबर अपराधी लोगों को ग़पना शिकार बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज सबसे अधिक मामले डिजिटल अरेस्टिंग व ऑनलाइन इनवेस्टमेंट को लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्टिंग पुलिस नहीं करती है. हमेशा इससे सजग रहें. अनचाहे लिंक व एप को इंस्टॉल नहीं करें. श्री मंडल ने व्हाट्सअप, फेसबुक व इंस्टाग्राम में बच्चों को महत्वपूर्ण टू स्टेप वेरिफिकेशन की जानकारी दी. सोशल साइट पर अपनी प्राइवेसी ऑन रखने की सलाह दी. इसे ऑन करने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी. इस दौरान बच्चों की ओर से भी कई सवाल भी पूछे गये. इसका जवाब भी उन्होंने दिया. कहा कि साइबर से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर डायल करें. सरकारी योजनाओं से संबंधित लिंक आजकल व्हाट्सअप पर आ रहे है. ऐसे कई लिंक फेक होते हैं. बच्चों से कहा कि यह एआइ का जमाना है. आपकी तस्वीर को कभी भी, कहीं भी उपयोग किया जा सकता है. ऐसे में सभी को सजग रहना होगा. ऐसा कोई मामला होता है तो बच्चे तनाव नहीं लें. पहले इसकी सूचना अभिभावक व पुलिस को दें. मौके पर शिक्षिका कविता कुमारी, सरोज एक्का, प्रीति कुमारी, निम्नी मनीषा वरवा, शिक्षक श्रवण कुमार मिश्रा, दिनेश प्रताप दूबे, संजय रजक मौजूद थे. प्रभात खबर का प्रयास बेहतर : प्राचार्य विद्यालय के प्राचार्य रूपेश कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम काफी बढ़ी है. आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है. ऐसे में प्रभात खबर का यह जन आंदोलन अभियान काफी सराहनीय है. इससे विद्यार्थी, अभिभावक व आमलोगों को मदद मिलेगी. विद्यार्थियों से कहा कि जागरूकता ही इसका बचाव है. हमेशा सजग रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel