बेतला. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के निर्देश पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक बेतला नेशनल पार्क सैलानियों के लिए बंद रहेगा. मॉनसून में वन्यजीवों का प्रजनन काल देखते हुए तीन महीने तक के लिए बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए नो इंट्री लगायी जाती है. अब पर्यटकों को बेतला नेशनल पार्क में जंगली जानवरों का दीदार एक अक्तूबर से हो सकेगा. पार्क बंद होने के बाद जंगल की सुरक्षा को और बढ़ाया जायेगा. वैसे तो बेतला नेशनल पार्क में तीन महीने के लिए नो इंट्री लगायी जा रही है, लेकिन इस दौरान यदि कोई सैलानी बेतला पहुंचते हैं, तो वह रेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं. यहां वन विभाग के सभी रेस्ट हाउस खुले रहेंगे. वहीं उनके खाने-पीने के लिए कैंटीन भी खुली रहेगी. इसलिए बेतला नेशनल पार्क आने के बाद भले ही सैलानियों को पार्क में घूमने की इजाजत नहीं होगी लेकिन बेतला आने पर सैलानियों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पूर्ववत रहेगी. रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि पार्क बंद रखने के आदेश का हर हाल में पालन किया जायेगा.पार्क बंद होने के बाद जंगली जानवरों पर निगरानी बढ़ाई जायेगी. उन्होंने बताया कि वन्यजीवों का प्रजनन काल देखते हुए तीन महीने तक के लिए बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए नो इंट्री लगायी जाती है़ उसके बाद एक अक्तूबर से पुन: इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है