चंदवा. अलौदिया पंचायत स्थित हरैया ठाकुरबाड़ी के नये मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान धूमधाम से संपन्न हो गया. अंतिम दिन शनिवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कोलकाता, रांची व धनबाद से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत मंदिर समिति के लोगों ने किया. भक्ति जागरण के दौरान माता पार्वती, गजानन गणेश व पिता शिव के बीच हुए संवाद, गजानन गणेश की पूजा, शिव तांडव की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. मौके पर संतोष सिंह, प्रतिमा देवी, मृत्युंजय सिंह, मनीष सिंह, प्रिया कुमारी, कृष्णा पटवारी, रोहित कुमार, स्वर्णलता देवी, दमयंती देवी, प्रमोद जायसवाल, संजय दुबे, बिहारी सिंह, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल, दीपक भगत, आरएन पांडेय, लाल विक्रम नाथ शाहदेव, रमेश जायसवाल, शंकर साहू, अमरेश कुमार, राहुल कुमार, मंटू सोनी, महेंद्र साव, शशिकांत गिनोडिया, रविकांत गिनोडिया, आनंद कानोडिया, राजेंद्र कुमार, धर्मेंंद्र भारती, विद्या रानी, आद्या रानी, श्रुति समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है