चंदवा़ एनएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत देवनद-दामोदर तट पर छठ घाट के समीप भगवान भुवन भाष्कर के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को भूमि पूजन हुआ. पंडित बालकृष्ण मिश्र के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बतौर यजमान चंद्रभूषण केसरी व मनु गुप्ता ने विधि-विधान से भूमि पूजन कार्य संपन्न किया. पूजन कार्य में पंडित अनिकेत भाष्कर ने सहयोग किया. पूजन के बाद मंदिर निर्माण को लेकर आधार शीला रखी गयी. कार्यक्रम के बाद यहां भंडारा का आयोजन किया गया था. शहर के काफी लोगों ने यहां महाप्रसाद प्राप्त किया. इस दौरान यहां भजन-कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. चंदवा के अलावे बाहर से आये कलाकारों ने अद्भुत शमां बांधा. पूरा महौल भक्तिमय हो गया था. बताते चलें कि यहां छठ महापर्व के दौरान हर वर्ष भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजन कार्य किया जाता है. मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व में ही मंदिर निर्माण समिति के लोगों ने सूर्य मंदिर निर्माण का संकल्प शिला स्थापित किया था. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि चंदवा समेत आसपास के तमाम शहरवासियों की मदद से यह मंदिर निर्माण कार्य कराया जायेगा. यह मंदिर आनेवाले दिनों में आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पूजन स्थल होगा. तमाम लोगों से इसमें सहयोग की अपील भी की. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, अविराम ग्रामीण स्वयं सेवी संस्था के सचिव इंद्रजीत भारती, अजय वैद्य, सौरभ श्रीवास्तव, रवि कुमार डे, सतेंद्र यादव, शशिकांत मिश्रा, संजय दुबे, सुनील मिस्त्री, मनीष उर्फ चांदो, दीपक निषाद, अंकित कुमार, रंजन सिंह, अरविंद कुमार, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र भारती, सुमित कुमार, कमलेश कुमार समेत काफी संख्या में धर्मप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है