लातेहार. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार पुलिस की हाल के दिनों में उग्रवादियों व नक्सली संगठनों के खिलाफ मिली बड़ी सफलताओं को सराहनीय बताया है. श्री शाहदेव ने कहा कि लातेहार पुलिस ने सुरक्षा बलों के समन्वय से माओवादी संगठन के पांच लाख के इनामी सब-जोनल कमांडर मनीष यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया और 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन को गिरफ्तार किया. केंद्र सरकार के समन्वय से पूरे देश में उग्रवाद के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. लातेहार से आनेवाले समय में नक्सलवाद और उग्रवाद का समूल नाश होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है