मनिका. थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव के समीप बुधवार की देर रात एक ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार साहेब लोहरा (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. मृतक थाना क्षेत्र के सिंजो गांव का रहनेवाला है. वह हेरहंज से अपने रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर एक लाइट के सहारे तेज गति से आ रहा था, जिससे बाइक की टक्कर हो गयी. मृतक घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है