22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, रोड जाम

बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम पचफेड़ी गांव के समीप एक हाइवा ने बाइक सवार हेरहंज के लावागड़ा निवासी रमेश उरांव (पिता-जगेश्वर उरांव) को चपेट में ले लिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम पचफेड़ी गांव के समीप एक हाइवा ने बाइक सवार हेरहंज के लावागड़ा निवासी रमेश उरांव (पिता-जगेश्वर उरांव) को चपेट में ले लिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों व परिजनों ने बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ को रात दस बजे से पचफेड़ी गांव के समीप जाम कर दिया. जामकर्ता मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने जाम में रुके एक हाइवा (जेएच-02बीएस-0740) में आग लगा दी. हाइवा तुबैद कोल परियोजना से कोयला लेकर बालूमाथ के कुसमाही कोल साइडिंग जा रहा था. आगजनी में हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी, बीडीओ सोमा उरांव, हेरहंज थाना प्रभारी केपी सिंह समेत अन्य अधिकारी जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. देर रात करीब दो बजे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया. नकद मुआवजा राशि मिली अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मुआवजा देने की बात कही. वहीं तुबैद कंपनी की पहल पर पांच लाख रुपये में से तीन लाख नकद परिजनों को दिये गये. वहीं परिवार के एक सदस्य को कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने की बात कही गयी. शेष दो लाख रुपये की राशि एक दिन बाद देने की बात कही गयी. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. हाइवा जलानेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel